- Back to Home »
- Religion / Social »
- दिव्यांग लोगो के लिए अन्न सेवा के साथ मुकेश अंबानी ने किया अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी से पूर्व श्रीगणेश
दिव्यांग लोगो के लिए अन्न सेवा के साथ मुकेश अंबानी ने किया अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी से पूर्व श्रीगणेश
Posted by : achhiduniya
08 December 2018
रिलायंस ग्रुप के अध्यक्ष मुकेश अंबानी की बेटी ईशा का विवाह
उद्यमी पीरामल परिवार के आनंद पीरामल से तय है। अंबानी परिवार की ओर से जारी एक
विज्ञप्ति के अनुसार, अंबानी परिवार
बेटी ईशा के शुभ विवाह संस्कार से पहले उदयपुर नगर के प्रति सम्मान और कृतज्ञता
प्रकट करने तथा लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करे के लिए विशेष अन्न सेवा शुरू की है, जो सात से दस दिसंबर तक चलेगी। इसमें नारायण सेवा
संस्थान में 5100 लोगों को तीनों परह भोजन कराया जाएगा।
इनमें अधिकतर दिव्यांग लोग होंगे। विज्ञप्ति के अनुसार इसी उपलक्ष्य में यहां एक स्वदेश
बाजार भी लगाया गया है,जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के 108 परंपरागत हस्तशिल्प और कलात्मक वस्तुएं रखी गयी
हैं। नारायण सेवा संस्थान में विशेष अन्न सेवा के लिए गये और वहां रह रहे दिव्यांग
बच्चों को भोजन और मिठाई बांटी।
इस अवसर पर मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, पुत्री ईशा अंबानी, बेटा अनंत
अंबानी, पीरामल परिवार के अजय पीरामल, आनंद पीरामल तथा स्वाति पीरामल भी उपस्थित थे।
अंबानी अपनी बेटी ईशा के पाणिग्रहण (विवाह) से पूर्व के कार्यक्रमों के सिलसिले
में इन दिनों सपरिवार उदयपुर आए हुए हैं।


