- Back to Home »
- Religion / Social »
- 1,000 साल पुराने हिंदू मंदिर को 'पूजा' के लिए पहली बार खोला पाकिस्तान ने....
Posted by : achhiduniya
29 July 2019
दिवंगत लेखक राशिद नियाज के द्वारा लिखी गई 'हिस्ट्री ऑफ सियालकोट' के मुताबिक यह मंदिर 1,000 साल पुराना है और लाहौर से 100 किलोमीटर की दूरी पर शहर के धारोवाल क्षेत्र में है। इस मंदिर का नाम शवाला तेजा सिंह मंदिर है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के पवित्र स्थलों की देखरेख करने वाली इवेक्यू ट्रस्ट पॉपर्टी बोर्ड ने स्थानीय हिंदू समुदाय की मांग पर भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद पहली बार मंदिर का दरवाजा खोला है।
उन्होंने कहा कि
पहले इस क्षेत्र में हिंदू धर्म से ताल्लुक रखने वाले लोग नहीं रहते थे इसलिए यह
मंदिर बंद था। बोर्ड ने बताया कि 1992 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद इस
मंदिर पर हमला हुआ था और यह आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। पाकिस्तान में हिंदू समुदाय सबसे बड़ा
अल्पसंख्यक समुदाय है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक यहां करीब 75 लाख हिंदू रहते
हैं,लेकिन इस समुदाय का कहना है कि यहां 90 लाख
से ज्यादा हिंदू हैं।