- Back to Home »
- Religion / Social , State News »
- कारगिल शहीदों के बच्चों की K.G. से लेकर Post Graduation तक की पढ़ाई का खर्च उठाएगा सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट....
कारगिल शहीदों के बच्चों की K.G. से लेकर Post Graduation तक की पढ़ाई का खर्च उठाएगा सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट....
Posted by : achhiduniya
26 July 2019
मुंबई के प्रसिद्धि सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन के लिए रोजाना
हजारों लोग आते हैं। इनमें सेलिब्रिटीज और कई हस्तियां भी होती है। इनसे मंदिर को
साल भर में करोड़ों रुपये का चढ़ावा मिलता है। इसमें से एक बड़े हिस्से का उपयोग
सामाजिक कार्यों के लिए किया जाता है। अब मुंबई के
प्रसिद्धि सिद्धिविनायक मंदिर ने कारगिल युद्ध
में शहीदो के परिवार को मदद देने का ऐलान किया है। सिद्धिविनायक
ट्रस्ट ने ऐलान किया है कि वो महाराष्ट्र के शहीदों के बच्चों की पूरी पढ़ाई का
खर्च उठाएगा। ट्रस्ट का कहना है कि बच्चों की K.G.से लेकर Post Graduation तक की पढ़ाई का खर्च अब उनके द्वारा उठाया
जाएगा।
सिद्धिविनायक ट्रस्ट के ट्रस्टी आदेश बांदेकर ने कहा, आज ट्रस्टियों की एक बैठक हुई थी, जिसमें फैसला लिया गया कि महाराष्ट्र से सेना के
जो जवान शहीद हुए हैं उनके बच्चों की पूरी शिक्षा का खर्च ट्रस्ट की तरफ से उठा
जाएगा। उन्होंने कहा, एक तरह से यह शहीदों के बच्चों को गणपति बप्पा
का आशीर्वाद होगा। खास बात ये है कि बच्चे अपनी पसंद के स्कूल या संस्थान में
पढ़ने के लिए स्वतंत्र होंगे। इस बारे में ट्रस्ट की तरफ से एक प्रस्ताव महाराष्ट्र
सरकार को भेजा गया है। सरकार की मंजूरी का फिलहाल इंतज़ार है। इस मौके पर
सिद्धिविनायक ट्रस्ट की तरफ से पुणे की क्वीन्स मेरी संस्था को 25 लाख रुपए का चेक भी दिया गया। ये संस्था शहीदों
के परिजनों की भलाई के लिए काम करती है।