- Back to Home »
- Crime / Sex »
- शिवसैनिको ने दिखाई क्रूरता पूर्व नौसेना अधिकारी की बेरहमी से पिटाई...
Posted by : achhiduniya
11 September 2020
महाराष्ट्र में शिवसैनिकों की गुंडागर्दी का एक
और मामला सामने आया है। सत्ताधारी शिवसेना ने सत्ता के नशे में एक बुजुर्ग भूतपूर्व
नौसेना अधिकारी मदन शर्मा के साथ जमकर मारपीट की है जिससे उनकी आंख पर काफी चोट
लगी है। इस मामले मे मुम्बई के समता नगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है लेकिन गिरफ्तारी किसी की नही हुई है।
राज्य सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया कंटेंट को शेयर करने से शिवसैनिक नाराज थे ऐसे
में एक पूर्वे नौसेना अधिकारी को बुरी तरह पीट दिया है। पूर्व नौसेना अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का
व्यंग्यात्मक कार्टून WhatsApp के जरिए साझा करने से
शिवसैनिक नाराज थे। कांदिवली (पूर्व) के ठाकुर कांप्लेक्स में शुक्रवार को शिवसेना
के दो शाखा प्रमुख अपने 8 से 10 समर्थकों के साथ शर्मा की बिल्डिंग में घुसे और
उनपर अटैक कर दिया। इस हमले में मदन को
काफी चोटें आयीं हैं और डॉक्टर ने उन्हें सीटी स्कैन करवाने को भी कहा है। मदन
शर्मा ने बताया कि, पहले उन्हें लगातार फोन कर घर से बुलाया
गया और उसके बाद उन्हें बेरहमी से पीटा गया। मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सोशल
मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना के बाद समता नगर पुलिस ने मारपीट करने वालो
के खिलाफ आईपीसी की धारा 325, 143, 147, 149 के तहत एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया और लिखा,बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना। रिटायर्ड नेवल ऑफिसर सिर्फ एक व्हाट्सएप फॉरवर्ड पर गुंडों द्वारा बेरहमी से पीटा गया। इस गुंडाराज माननीय उद्धव ठाकरे जी रोकें। हम इन गुंडों पर कड़ी कार्रवाई और सजा की मांग करते हैं।