- Back to Home »
- Politics , State News »
- मुर्गे-मुर्गियों को चारे के रूप में दिए जाने वाले घटिया चावल , गरीबों को वितरण घोटाले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने की CBI जांच की मांग....
मुर्गे-मुर्गियों को चारे के रूप में दिए जाने वाले घटिया चावल , गरीबों को वितरण घोटाले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने की CBI जांच की मांग....
Posted by : achhiduniya
04 September 2020
केंद्र सरकार ने कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी राज्यों पीडीएस के जरिए गरीबों को मुफ्त वितरण करने के लिए राशन मुहैया कराया है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के भी सभी जिलों में मुफ्त राशन वितरण किया जा रहा है। मंडला और बालाघाट में राशन पाने वाले हितग्राहियों ने चावल की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी। भारत सरकार के फूड एवं सिविल सप्लाई मिनिस्ट्री की टीम ने इन दोनों जिलों में गरीबों को वितरित किए गए चावल की गुणवत्ता की जांच की तो यह पोल्ट्री क्वालिटी मुर्गे-मुर्गियों को चारे के रूप में दिए जाने योग्य का निकला। मध्य प्रदेश पूर्व सीएम कमलनाथ ने सिलसिलेवार तीन ट्वीट
किए,उन्होंने लिखा, शिवराज सरकार में ये क्या हो रहा है? प्रदेश में कहीं चावल घोटाला, कही गेहूं में मिलावट, कहीं यूरिया वितरण में फर्जीवाड़ा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली से गरीबों को बटने वाला चावल पोल्ट्री ग्रेड का होने का मामला सिर्फ बालाघाट व मंडला तक ही सीमित नहीं है, इसके तार पूरे प्रदेश से जुड़े होने का अंदेशा है। यह एक बड़े घोटाले के रूप में सामने आ रहा है। इसमें बड़ी मिलीभगत की बात भी सामने आ रही है। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा,सरकार यह पूरा मामला सीबीआई को सौंपे। क्योंकि ये जनहित से जुड़ा मुद्दा है। इसकी प्रदेश स्तर तक निष्पक्ष जांच हो, इसके किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाए। ऐसा लग रहा है कि सरकार जांच के पूर्व ही इस घोटाले को दबाने में लग गई है। पूरे प्रदेश में गरीबों को बंटने वाले चावल व अन्य राशन सामग्री की भी जांच होनी चाहिए। पूर्व में भी इसमें मिलावट के मामले सामने आ चुके हैं। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद से ही कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर है और उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रही है। चूंकि मामला केंद्र सरकार के संज्ञान है इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिना देर किए पूरे राज्य में गरीबों को वितरित किए चावल की जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके लिए एफसीआई अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम का गठन भी किया गया है। दोनों जिलों के पीडीएस अधिकारियों पर कारवाई करने के साथ 8 राइस मिलों को सील कर दिया गया है। 10 राइस मिलों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।
I agree with your point of view of this article. This is a good article. Very timely given us so much useful information. Thank you!
ReplyDeleteGet My Love Back In France
Thank you so much for your Compliments.
Delete