- Back to Home »
- State News »
- सरकार सोई हुई है या अचरज में है और हिंदुओं की भावनाओं के प्रति बहरी हो चुकी है...? मनसे प्रमुख राज ठाकरे का MH-CM उद्धव ठाकरे से सवाल...
सरकार सोई हुई है या अचरज में है और हिंदुओं की भावनाओं के प्रति बहरी हो चुकी है...? मनसे प्रमुख राज ठाकरे का MH-CM उद्धव ठाकरे से सवाल...
Posted by : achhiduniya
03 September 2020
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे
ने चिट्ठी लिखकर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को कड़ी चेतावनी दी है। राज ठाकरे ने
सरकार से मंदिरों को खोलने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर शिवसेना सरकार
ऐसा करने में विफल रहती है तो लोग सारे प्रतिबंध भूलकर अपने भगवान के दर्शन के लिए
मंदिर की ओर मार्च करेंगे। महाराष्ट्र में
विपक्षी दल बीजेपी ने राज्य में धार्मिक स्थल फिर से खोलने की मांग को लेकर पिछले
हफ्ते मंदिरों के बाहर प्रदर्शन किया था। राज ठाकरे ने मंदिरों को खोलने के लिए
प्रोटोकॉल सेट करने की सलाह देते हुए कहा कि इन सबके बीच भक्तों को उनके भगवान से
अभी भी दूर रखा जा रहा है। मंदिरों को खोलने के लिए ऐसा विरोध क्यों है। बीते दिनो महाराष्ट्र में वर्षों पुरानी साथी भाजपा को छोड़कर वैचारिक
विरोधी कांग्रेस और NCP के साथ
सरकार बनाने वाली शिवसेना सत्ता में आकर पूरी तरह बदल गयी है। हिंदुओं की भावनाओं और
हिन्दू हितों के लिए हमेशा सबसे आगे खड़ी रहने वाली शिवसेना अब बड़े बड़े मुद्दों पर
चुप्पी साधे रहती है। उद्धव ठाकरे और उनकी
पार्टी शिवसेना के इस रुख पर उनके भाई राज ठाकरे बहुत नाराज हैं। महाराष्ट्र
नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री और चचेरे भाई उद्धव ठाकरे को
इस मसले पर पत्र लिखा है। महाराष्ट्र सरकार के मंदिरों को न खोलने के फैसले पर निराशा व्यक्त करते हुए राज ठाकरे ने कहा है कि क्या सरकार हिंदू भावनाओं के प्रति
बहरी हो चुकी है? राज ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि सरकार सोई हुई
है या अचरज में है और हिंदुओं की भावनाओं के प्रति बहरी हो चुकी है। बीते कई दिनों से देखा गया है
शिवसेना वही स्टैंड लेती है जिससे कांग्रेस और NCP खुश रहें। शिवसेना ने CAA का समर्थन
लोकसभा में किया था,लेकिन राज्यसभा में उसे
कांग्रेस के दबाव में बिल का विरोध करना पड़ा। इससे पता चलता है शिवसेना सत्ता
बचाने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है।