- Back to Home »
- Crime / Sex »
- वाजे और शिंदे से लिए अनिल देशमुख ने 4.7 करोड़ रुपये PMLA Court
Posted by : achhiduniya
20 September 2021
मुंबई पुलिस के पूर्व सहायक इंस्पेक्टर सचिन वाजे को फरवरी में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर
के पास एक एसयूवी मिलने के मामले में मार्च में गिरफ्तार किया गया था। इस एसयूवी
में विस्फोटक सामग्री मिली थी। विशेष न्यायाधीश एम जी देशपांडे ने 16 सितंबर को आरोपपत्र पर
संज्ञान लिया था और अदालत का विस्तृत आदेश शनिवार को उपलब्ध हुआ। अदालत ने अपने
आदेश में कहा,
बयानों और आरोप का सावधानीपूर्वक अध्ययन करने पर
पैसों के लेनदेन से प्रथम दृष्टया संकेत मिलता है कि अनिल देशमुख को सचिन वाजे
और कुंदन
शिंदे से 4.7 करोड़ रुपये मिले थे। विशेष पीएमएलए अदालत ने कहा कि पैसों के लेनदेन
से प्रथम दृष्टया यह संकेत मिलता है कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पूर्व पुलिसकर्मी सचिन वाजे तथा
अपने सहायक कुंदन शिंदे से रुपये लिए थे। अदालत ने
कथित धन शोधन के एक मामले में वाजे और अन्य के खिलाफ दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान
लिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस महीने मामले में वाजे, देशमुख के निजी सचिव (अतिरिक्त जिलाधीश पद के अधिकारी) संजीव
पलांदे, निजी सहायक शिंदे और 11 अन्य
के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। अदालत ने कहा कि
देशमुख ने इस धनराशि को ऋषिकेश देशमुख के निर्देशों पर ‘हवाला’ के जरिए मामले में सभी
आरोपियों सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन को भेज दिया। फिर इस पैसे को उन कंपनियों के
जरिए श्री साई शिक्षण संस्था के खाते में जमा कर दिया गया जो केवल कागजों पर थी। यह
संस्था देशमुख की है। अदालत ने कहा कि आरोपी के खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम
(पीएमएलए) से संबंधित प्रावधानों के तहत मुकदमा चलाने के लिए प्रथम दृष्टया
पर्याप्त सबूत हैं। पीएमएलए