- Back to Home »
- Astrology / Vastu »
- राहु-केतु के अशुभ प्रभावों व घर के वास्तुदोष से नमक दिलाएगा मुक्ति जाने प्रयोग विधी...
Posted by : achhiduniya
01 January 2022
कई बार हमें अनजानी मुसीबतों से दो-चार होना पड़ता है,जिससे हमारा दैनिक जीवन प्रभावित होता है। घर में कलह-अशांति
असमय समस्याओ का आना हमें पूरी तरह से झकझोंक कर रख देता है। घर के रसोई में
इस्तेमाल होने वाला नमक आपके घर के वास्तुदोष और राहु-केतु के अशुभ प्रभावों को भी
दूर करने में सहायक है। नमक में गजब की शक्ति होती है। ये आपके दिन भर के तनाव को
भी चुटकियों में दूर करने की ताकत रखता है। ज्योतिष के अनुसार,यदि आपके घर में वास्तुदोष की वजह से समस्याएं उत्पन्न होती हैं
तो
एक कांच के प्याले में नमक भरकर वॉशरूम में रख दें। इससे वास्तु से जुड़े दोष
खत्म होते हैं। समय समय पर इस नमक को बदलते रहें। इसके अलावा घर में गुरुवार को
छोड़कर बाकी दिन नमक के पानी से पोंछा लगाएं।
यदि आपको अपने घर में नकारात्मक ऊर्जा का अहसास होता है, तो नमक को कांच के बर्तन में भरकर घर के किसी भी कोने में रख
दें। ज्योतिष के अनुसार नमक और शीशे, दोनों
को ही राहु से जुड़ा माना जाता है। ऐसे में कांच में नमक भरकर रखने से घर की
नकारात्मकता भी दूर होती है और राहु से जुड़े अशुभ प्रभाव भी दूर होते हैं। यदि घर
में आर्थिक समृद्धि चाहते हैं,तो कांच का एक गिलास लेकर
उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोण यानी दक्षिण-पश्चिम के मध्य स्थान में
रख दें। साथ ही उसके पीछे लाल रंग का एक बल्ब लगा दें। जब भी पानी सूखे तो गिलास
को धोकर दोबारा नमक और पानी भरकर रख दें। इससे आपके घर में समृद्धि बनी रहेगी। यदि
आप अपने व्यापार में तरक्की चाहते हैं तो डली वाले नमक को लाल कपड़े में बांधकर
वर्कप्लेस के मेन गेट और तिजोरी के ऊपर लटका दें। इसका असर कुछ ही दिनों में सामने
आने लगेगा। किसी की बुरी नजर उतारने या परिवार में लंबे समय से बीमार व्यक्ति को
लाभ पहुंचाने के लिए
नमक की डली लेकर उनके ऊपर से सात बार वारें और इसे बहते जल
में प्रवाहित कर दें। इससे काफी लाभ मिलेगा। यदि आप पर राहु की दशा चल रही है, तो आपको मानसिक रूप से काफी परेशानी होगी और आप तनावग्रस्त
रहेंगे। ऐसे में गुनगुने पानी में थोड़ा नमक मिलाकर पैरों और हाथों पर डालें, या नहाते समय पानी में एक चुटकी नमक मिला लें। इससे तनाव काफी
कम होगा।