- Back to Home »
- Discussion , Religion / Social »
- चौराहों पर हनुमान चालीसा का पाठ किया तो मुस्लिम औरतें मंदिरों के आगे क़ुरान का पाठ करेंगी...रुबीना खान
चौराहों पर हनुमान चालीसा का पाठ किया तो मुस्लिम औरतें मंदिरों के आगे क़ुरान का पाठ करेंगी...रुबीना खान
Posted by : achhiduniya
19 May 2022
समाजवादी पार्टी की रुबीना खान ने यूपी की सरकार
पर यह आरोप लगाते हुए कहा कि अज़ान के लिए लाउडस्पीकरों के प्रयोग पर बैन लगाने की
मांग से वे मुसलमानों पर निशाना साध रहे हैं और कहा कि यदि हिंदू कार्यकर्ताओं ने
चौराहों पर हनुमान चालीसा का पाठ किया तो मुस्लिम औरतें मंदिरों के आगे क़ुरान का
पाठ करेंगी। रुबीना और उनके गुट की अन्य औरतें इस्लाम के साथ और अपने साथ भी सच्चा
इंसाफ करेंगी अगर वे क़ुरान की आयतों को उनके हिंदी उर्दू अर्थ के साथ पढें। तब
उन्हें समझ आयेगा कि इस्लाम का मतलब होता है शांति न कि तकरार। इसके अलावा उन्हें
तब इस्लाम द्वारा दिए गए अपने उन अधिकारों के बारे में भी पता चलेगा जिनसे उनके
मर्द अक्सर पितृसत्ता के नाम पर उन्हें वंचित रखते हैं। वे यह भी जान पाएंगी कि
कुरान इस बात का विधान करती है कि औरतों को पिता की संपत्ति से दाय भाग के अधिकार
मिलने चाहिए,लेकिन फिर भी फेडरल असेंबली ने
ख़ुद मुसलमानों की ही पहल पर 1937 में
पारित शरिया एक्ट के द्वारा उन्हें कृषि वाली भूमि को विरासत में हासिल करने से वंचित कर दिया था।