- Back to Home »
- Crime / Sex »
- मर्दाना कमजोरी दूर करने के घरेलू नुस्खे....
Posted by : achhiduniya
29 July 2022
पौरुष शक्ति का कमजोर होना ना केवल आपके साथी के
लिए निराशाजनक रहेगा बल्कि इससे आपकी क्वालिटी ऑफ लाइफ में भी नकारात्मक प्रभाव
पड़ेगा। डायट और फिटनेस पर ठीक तरह से ध्यान ना देने के कारण उन्हें कई प्रकार की
कमजोरियों का भी सामना करना पड़ता है,लेकिन
जब बात आ जाए पौरुष शक्ति की, तो इस मामले में थोड़ी सतर्कता
जरूर बरतनी चाहिए। इसके साथ-साथ आपको अपने खान-पान पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।
दूध और शहद का सेवन कई पुरुषों के द्वारा रात में सोने से पहले किया जाता
है और
इसका वैज्ञानिक कारण भी है। दूध और शहद का एक साथ सेवन करने से आपको बढ़िया नींद
तो आती ही है,लेकिन इसके साथ-साथ आपकी कमजोरी भी दूर होती है। दरअसल, दूध और शहद में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाने का गुण पाया
जाता है। यह एक सेक्सुअल हार्मोन है। इस कारण से इनका सेवन भी पौरुष शक्ति की
कमजोरी से आपको बचाए रखेगा। आमतौर पर लोग इसे स्नैक्स के रूप खाते हैं और तो और
कुछ लोग ऑफिस में अपनी डेस्क पर भी इसे रखते हैं ताकि जब भी उन्हें भूख महसूस हो, वह इसका सेवन कर सकें। वहीं पुरुषों के लिए किशमिशएक बेहतरीन
खाद्य पदार्थ भी साबित हो सकता है।
ऐसा इसलिए संभव हो सकता है, क्योंकि किशमिश में विटामिन ए की मात्रा पाई जाती है जो सेक्सुअल
हेल्थ के लिए बहुत जरूरी विटामिन होती है। स्प्राउट के रूप में रोज सुबह चने का
सेवन किया जा सकता है। यह बॉडी बिल्डिंग के लिए और वजन बढ़ाने के लिए भी काफी
फायदेमंद माना जाता है। पौरुष शक्ति को बढ़ाने के लिए भी इसके फायदे देखे गए हैं।
डॉक्टरों के द्वारा किए गए रिसर्च में इस बात की पुष्टि की गई है कि यदि रोजाना 50 ग्राम चने का सेवन किया जाए तो यह पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ के
लिए
बहुत लाभदायक हो सकता है। केले का सेवन तो आप आमतौर पर भी करते होंगे, लेकिन अगर आप अपनी मर्दानगी को बढ़ाना चाहते हैं या फिर से मेंटेन
रखना चाहते हैं तो उसके लिए भी केले का सेवन सक्रिय रूप से मददगार साबित हो सकता
है। दरअसल केले में ब्रोमिलेन एंग्जाइम पाया जाता है। यह एंग्जाइम लिबिडो और
इंपोटेंस को बढ़ाता है जो पौरुष शक्ति के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार होते हैं।
इसलिए आप रोजाना एक केले का सेवन जरूर करें।
घी का सेवन अक्सर दाल-रोटी समेत दूसरे
पकवानों के साथ किया जाता है, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे शहद
के साथ मिलाकर भी खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ऐसे कई सारे पोषक तत्व
मौजूद होते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद तो होते हैं। इसके अलावा घी में मौजूद कुछ
विशेष फाइटोन्यूट्रिएंटस सेक्सुअल हेल्थ को भी बढ़ाने में सक्रिय रूप से मदद कर
सकते हैं। मेथी के बीजों का खाना बनाते समय कई प्रकार की सब्जियों में इस्तेमाल
किया जाता है,
तो वहीं हरी पत्तियों के रूप में इसकी सब्जी भी
बनाई जाती है। यदि आप
रोजाना दो चम्मच मेथी के बीजों को गर्म पानी में उबालने के
बाद इसके पानी को पीते हैं, तो यह पुरुषों की कई स्वास्थ्य
समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ उनके शरीर में सेक्सुअल हार्मोन को भी संतुलित
बनाए रखने में मदद करते हैं। तुलसी की पत्तियां वैसे तो अक्सर चाय में इस्तेमाल की
जाती हैं,लेकिन अगर और उस शक्ति को बढ़ाने के लिए जरूरी खाद्य सामग्री की
बात हो तो उसमें तुलसी की पत्तियों का भी नाम शामिल है। इतना ही नहीं, अगर तुलसी के पीसे हुए बीजों को सुबह शाम खाया जाए तो यह पौरुष
शक्ति को मजबूत बनाने में बहुत मददगार साबित हो सकते हैं। इस ड्राई फ्रूट को आप
किसी भी
मौसम में खरीदकर इसका सेवन कर सकते हैं। इसमें मौजूद फाइबर आपके शरीर की
पाचन क्रिया को दुरुस्त बनाए रखता है। वहीं, बात की
जाए पुरुषों के लिए इसके फायदे की तो छुहारे में एमिनो एसिड की मात्रा पाई जाती है
जो पुरुषों का स्टेमिना बढ़ाने में सक्रिय रूप से मददगार माना जाता है। आप इसका
सेवन दूध के साथ भी कर सकते हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)