- Back to Home »
- Religion / Social , State News »
- गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में संगत व माइक के लिए जारी हुआ नोटिस
Posted by : achhiduniya
21 December 2022
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 21 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आने वाली संगतों की
संख्या खुलने का समय और शोर प्रतिबंध के संबंध में रोहिणी के एसडीएम शहजाद आलम ने
एक आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि
गुरुद्वारा साहिब में एक समय में 10 से
अधिक व्यक्ति इकट्ठा नहीं होंगे साथ ही शाम को 7:15 से 8:15 बजे तक की सीमित समय सीमा के
दौरान माइक के उपयोग के बिना संगत गुरुद्वारा में जा सकती है। औरतों के लिए 3.30 से 5.30 बजे तक ही अनुमति दी गई है। एसडीएम
के इस फरमान पर अब
सियासत शुरू हो गई है। इस बात से नाराज बीजेपी नेता मनजिंदर
सिंह सिरसा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं। एक निजी चैनल
से बातचीत के दौरान सिरसा ने केजरीवाल सरकार के इस फरमान को तुगलकी करार दिया है। साथ
ही आरोप लगाया है कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराने की वजह से यह फरमान सुनाया
गया है। सिरसा ने स्पष्ट लहजे में कहा है कि केजरीवाल चाहे लाख कोशिश कर लें लेकिन
यह फैसला लागू नहीं होने देंगे। मनजिंदर सिंह सिरसा ने एसडीएम
शहजाद आलम के इस
आदेश तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वे शहजाद आलम यह तय करने वाले कौन होते
हैं कि संगत कब
जाएगी और कितने लोग जाएंगे। उन्होंने चेतावनी भर लहजे में कहा कि अब तो यह तय होगा
कि शहजाद आलम इस कुर्सी पर रहेंगे की नहीं। उन्होंने कहा कि हमारे लोगों ने आप को
हरा दिया जिसकी वजह से केजरीवाल सरकार इस हरकत पर उतर आई है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)