- Back to Home »
- Politics , State News »
- CM केजरीवाल ने भ्रष्टाचार करने का एक नया रास्ता निकाला बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने किया वार
Posted by : achhiduniya
17 January 2023
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का उपराज्यपाल
विनय सक्सेना पर आरोप है कि उनकी तरफ से
शिक्षकों को फिनलैंड ट्रेनिंग भेजने के प्रस्ताव को
नहीं स्वीकार किया गया। इसको लेकर विधानसभा से लेकर एलजी आवास तक आम आदमी पार्टी की ओर से विरोध जताया गया था। इसके बाद अब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप
लगाते हुए कहा है कि सीएम केजरीवाल इसी ट्रेनिंग के बहाने करप्शन करना चाहते हैं। https://twitter.com/i/status/1614910921729769473
बीजेपी का कहना है कि प्रिंसिपल से लेकर शिक्षकों
तक अनेक रिक्त पदों पर भर्तियां करने की बजाए, वे
विदेश में ट्रेनिंग करवाने की बात कर रहे हैं। बीजेपी के प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने
कहा,दिल्ली में प्रधानाचार्य के 755 पद, उपप्रधानाचार्य के 418 पद और सबसे ज्यादा शिक्षकों के 24,000 पद खाली हैं। इन सभी पदों पर जल्द से जल्द भर्ती करने की बजाय
सरकार ड्रामा कर रही है। शिक्षकों को विदेश ट्रेनिंग भेजने के माध्यम से सीएम केजरीवाल
करप्शन करना चाहते हैं। वह अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटने का काम कर रहे हैं।
.jpg)
.jpg)