- Back to Home »
- Crime / Sex , State News »
- शिवसेना नेता अनिल परब पर ED ने कसा शिकंजा
Posted by : achhiduniya
04 January 2023
महाराष्ट्र में परिवहन और संसदीय मामलों के
मंत्री रहे अनिल परब के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा भी कई आरोप लगे। परब
ने बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में एक
याचिका दायर कर पूर्व सांसद पर 100 करोड़ के मानहानि का दावा किया था। वहीं बीजेपी
नेता किरीट सोमैया ने अनिल परब पर कोंकण के दापोली में अवैध होटल बनाने का आरोप
लगाया। सोमैया ने सार्वजनिक रूप से परब पर परिवहन विभाग में ट्रांसफर रैकेट चलाने
का आरोप भी लगाया था। परब पर कार्रवाई
के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा 14 स्थानों पर छापे मारे गए। 2022 में अनिल परब
के खिलाफ ED ने कई बार समन जारी किया था। उन्हें बुलाकर ED
के अधिकारियों ने कई-कई घंटे तक पूछताछ की थी। एक अधिकारी ने बताया
कि महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले के दापोली समुद्र तट इलाके में साई रिजॉर्ट के
निर्माण में कोस्टल रेगुलेशन जोन के प्रावधानों के उल्लंघन से जुड़ी मनी
लॉन्ड्रिंग के केस में पूछताछ के लिए अनिल परब जून 2022 में ईडी कार्यालय बुलाए
गए
थे। तब अनिल से कई घंटे पूछताछ हुई थी। केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय से उन्हें देर
रात बाहर निकलते देखा गया था। दापोली पुलिस स्टेशन में अनिल परब और कुछ अन्य लोगों
के खिलाफ एक एफआईआर धोखाधड़ी और महाराष्ट्र राज्य सरकार को नुकसान पहुंचाने के
मामले में भी दर्ज की गई थी। 57 वर्षीय अनिल परब महाराष्ट्र में परिवहन और संसदीय
मामलों के मंत्री रहे हैं। उनके पास यह कार्यभार वर्ष 2019 से 2022 तक रहा। सूबे
में तब उद्धव ठाकरे के अगुवाई वाली
शिवसेना की सरकार थी। अपनी सफाई में परब खुद को सच्चा शिवसैनिक बताते हुए एक बीजेपी
नेता के आरोपों पर परब ने कहा था,मैं एक सच्चा शिवसैनिक हूं।
मैं हमारे पार्टी के भगवान बालासाहेब ठाकरे और मेरी दोनों बेटियों की कसम खा चुका
हूं।