- Back to Home »
- Politics , State News »
- MVA का BMC के लिए VBA से गठबंधन
Posted by : achhiduniya
23 January 2023
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व उद्धव बालासाहेब ठाकरे नित
शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज बड़ा ऐलान किया है। उद्धव ठाकरे ने आज बी.आर. अम्बेडकर के
पोते प्रकाश अम्बेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी यानी VBA के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन की घोषणा की है। यह बड़ी घोषणा BMC चुनावों से ठीक पहले हुई है। उनके इस घोषणा के बाद BMC चुनाव दिलचस्प होने वाली है। उद्धव ठाकरे ने एक संवाददाता सम्मेलन
को संबोधित करते हुए कहा कि हम संविधान को अक्षुण्ण रखने के लिए एक साथ आए हैं।
इस दौरान उन्होंने प्रकाश अंबेडकर के साथ मंच साझा किया। गौरतलब है कि उद्धव की MVA सरकार को जून में एकनाथ शिंदे नेतृत्व वाले विद्रोही सेना गुट
द्वारा गिरा दिया गया था। MVA गठबंधन के बारे में बात करते
हुए, प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस और
एनसीपी उनकी वीबीए पार्टी को सहयोगी के रूप में भी स्वीकार करेंगे। अंबेडकर ने ईडी
जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर भी भाजपा सरकार पर हमला किया। वहीं
उद्धव ने अंबेडकर के बयान का
जवाब दिया और VBA प्रमुख
को आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी को पूरे दिल से स्वीकार किया जाएगा। उद्धव ठाकरे
ने आगे कहा कि जब हमें एहसास हुआ कि धोखे की राजनीति हो रही है, तो हम कांग्रेस, एनसीपी
के साथ आए। उनमें से किसी को भी आपके हमारे साथ आने में कोई समस्या नहीं है। हमने
फैसला किया है, हम अपने गठबंधन के सहयोगियों का ध्यान रखेंगे, आप MVA का हिस्सा होंगे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)