- Back to Home »
- Crime / Sex , State News »
- CBI करेगी DL-DCM के साथ 6 लोगो की विजिलेंस डिपार्टमेंट मामले की जांच...LG ने दी अनुमती
Posted by : achhiduniya
09 February 2023
दिल्ली के LG विनय
सक्सेना ने CBI को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण
अधिनियम के तहत केस दर्ज करने की अनुमति दे दी है। सिसोदिया के साथ ही छह अन्य
लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज होगा, जिसमें एक IAS अधिकारी भी शामिल है। आरोप है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 2015 में सत्ता में आने के बाद विजिलेंस डिपार्टमेंट के तहत एक
फीडबैक यूनिट बनाई थी,जिसका इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों
की जासूसी के लिए किया गया। एलजी दफ़्तर के अधिकारियों के मुताबिक CBI की शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि फीडबैक यूनिट का
इस्तेमाल नेताओं की जासूसी के लिए किया गया। इस मसले पर
दिल्ली बीजेपी आज प्रदर्शन
कर रही है। बीजेपी के कई बड़े नेता हाथों
में दूरबीन लेकर ITO से दिल्ली सचिवालय तक प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें
दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विधानसभा में नेता विपक्ष
रामवीर सिंह बिधुड़ी भी शामिल हैं। बीजेपी का आरोप है कि विजिलेंस डिपार्टमेंट के
तहत इस यूनिट का गठन विरोधी पार्टी के नेताओं पर नजर रखने के लिए किया गया है। बीजेपी
ने कहा कि फीडबैक यूनिट के गठन के वक्त एक करोड़ रुपये दिए गए।
इस फंड का नाम
सीक्रेट सर्विस फंड रखा गया। एफबीयू का हेड भी पैरामिलिट्री फोर्स से रिटायर्ड
अधिकारी को बनाया गया था। बीजेपी अब मांग कर रही है कि इस पर जो खर्च किया गया, उसकी रिकवरी भी मनीष सिसोदिया से की जाए। सूत्रों के मुताबिक LG ने सवाल उठाए कि 29 सितंबर 2015 को फीडबैक यूनिट बनाने का
प्रस्ताव कैबिनेट में रखा गया। खुद मुख्यमंत्री ने ये प्रस्ताव रखा,
लेकिन इसके साथ कोई कैबिनेट नोट नहीं दिया गया। लगता यही है कि
इसे एक प्राइवेट गुप्तचर संस्था की तरह बनाया गया।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)