- Back to Home »
- Astrology / Vastu »
- हमेशा भयभीत महसूस करते हैं या अनजाना भय सताए करें यह उपाए..
Posted by : achhiduniya
25 May 2023
कई लोगों को अनचाहा डर
सताता है जिसके बारे में वे किसी से कह भी नही पाते
और वे कहीं भी जाते हैं तो भयभीत महसूस करते हैं। ऐसे
में उन्हें समझ नहीं आता है कि इसके लिए वह क्या करें,लेकिन क्या आप जानते हैं कि
एक मोमबत्ती आपके इस डर को दूर कर सकता है। साथ ही अन्य दूसरी परेशानियों से भी
मुक्ति दिला सकता है। वास्तु
के मुताबिक उत्तर
दिशा में काले रंग की मोमबत्ती जलानी
चाहिए, इससे
किसी भी प्रकार का भय नहीं रहता है। उत्तर
दिशा का संबंध जल तत्व से है और जल तत्व का संबंध काले रंग से है, इसलिए इस दिशा में इसी रंग की
मोमबत्ती जलाएं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर
की ओर काले रंग की मोमबत्ती जलाने से घर के
मंझले बेटे को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होती। उसे किसी से भी किसी प्रकार का
डर नहीं रहता। इसके अलावा उत्तर
दिशा में काले रंग की मोमबत्ती जलाने से कान से संबंधित परेशानियां भी दूर होती
हैं और आप कान के पक्के होते हैं,यानी
आप दूसरों की बात को ध्यान से सुनते हैं। जिससे आप उसका ठीक ढंग से जवाब
दे पाते हैं।