- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab , Religion / Social »
- गुरुद्वारे में फिल्म गदर-2 आपत्तिजनक दर्शय की शूटिंग विवादो में, कमेटी ने जताई कोर्ट जाने की मंशा..
Posted by : achhiduniya
08 June 2023
पंचकूला के एमडीसी
स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा कुहनी साहिब में पिछले दिनों गदर-2 फिल्म की शूटिंग हुई थी। इस दौरान आपत्तिजनक सीन दर्शाए जाने को लेकर
विवाद बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर वायरल हुए एक वीडियो को लेकर अब बखेड़ा खड़ा हो
गया है। अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल गुरुद्वारा श्री कूहनी साहिब में वैशाखी
के पर्व का शूट करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो क्लिप को लेकर रोष देखने को मिल
रहा है। पिछले दिनों फिल्म गदर 2 की शूटिंग हुई थी। सीन
फिल्माने के लिए पंचकूला के एमटीसी में स्थित गुरुद्वारा श्री कूहनी साहिब में टीम
पहुंची थी। फिल्म के एक सीन जिसमें फिल्म अभिनेता सनी देओल अमीषा पटेल
को गुरुद्वारा परिसर में गले लगा रहे हैं उसको लेकर वायरल हुए वीडियो के कारण
श्रद्धालुओं में भारी रोष देखने को मिल रहा है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के
सदस्यों का कहना है कि उनसे सिर्फ फिल्म की शूटिंग के लिए परमिशन मांगी गई थी और
कहा गया था कि बैसाखी का पर्व फिल्माने के लिए गुरुद्वारा साहिब में परमिशन चाहिए
और जब वीडियो सामने आया तो उसमें कई विवादित सीन गुरुद्वारा परिसर में फिल्माए गए
है। पंचकूला के गुरुद्वारा कूहनी साहिब के प्रबंधकों
द्वारा गुरुद्वारा परिसर में एक पत्रकार वार्ता की गई जिसमें उन्होंने बताया कि
शूटिंग के दौरान एक वीडियो के माध्यम से उन्हें पता चला कि फिल्म अभिनेता व फिल्म
अभिनेत्री द्वारा गुरुद्वारा साहिब में गले लगने का सीन फिल्माया गया है जिससे
उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।
शिव कंवर सिंह संधू, सेक्रेटरी
गुरुद्वारा श्री कुहनी साहिब पंचकूला ने कहा कि अगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस
मामले को लेकर कहेगी तो वह कानूनी कार्रवाई व कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और वह
फिल्म निर्माताओं से भी इस फिल्म में यह सीन काटने को लेकर बात करेंगे। उन्होंने
कहा है कि फिल्म अभिनेता सनी देओल पंजाब से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता भी
पंजाबी हैं, इसके बावजूद भी इस प्रकार का सीन किया जाना कहीं
ना कहीं आपत्तिजनक है।