- Back to Home »
- Crime / Sex , Religion / Social »
- केदारनाथ के गर्भगृह में नोट उड़ाने वाली महिला निकली किन्नर..क्यू किया ऐसा जाने इनसाइड स्टोरी..?
Posted by : achhiduniya
20 June 2023
बीते दिनों
केदारनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह का एक वीडियो सोशल
मीडिया पर बहुत वायरल
हुआ जिससे बाद
विवाद खड़ा हुआ इस वीडियो में एक महिला केदारनाथ के गर्भगृह में
नोट उड़ाती हुई नजर आई थी। वही अंदर पूजा करा रहें तीर्थ पुरोहित उन्हें ऐसा करते
देखते रहे। तीर्थ पुरोहित ने महिला को रोकने की कोशिश नहीं की। वीडियो वायरल होने
के बाद हिन्दुओ की आस्था पर प्रहार करने वाली इस महिला पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाने लगी।
इस मामले में रुद्रप्रयाग की एसपी विशाखा अशोक
भदाणे ने कहा कि
इस वीडियो से हिंदू सनातन धर्म के मानने वालों की भावनाओं को ठेस
पहुंची है। देश-विदेश में श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होने संबंधी शिकायत के आधार
पर सोनप्रयाग कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया। इसकी जांच की जा रही है। जांच के
बाद कार्रवाई की जाएगी। चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष और केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित
संतोष त्रिवेदी ने कहा कि इस तरह के वीडियो सामने आना आस्था के साथ खिलवाड़ है।
इस मामले में संबंधित व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मंदिर की परंपरा को बरकरार रखना चाहिए। उन्होंने मंदिर के भीतर फोटो व वीडियोग्राफी पर रोक लगाने की मांग की है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस संबंध में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से बात की। उन्होंने कहा कि समिति ने इस मामले में जल्द जांच पूरी कर कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी वीडियो की आलोचना हो रही है। महिला का पता लगाने पर जो जानकारी सामने आई, उससे पता चला कि यह महिला नहीं बल्कि एक किन्नर है, जिसका नाम निशा है।
कथित तौर पर निशा ने गर्भगृह पर 10 लाख रुपये उड़ाए थे। निशा
ने कहा, बाबा का आदेश था इसलिए मैंने आजतक जो कमाया, सब बाबा के धाम में दे दिया। मुझे पता नहीं था कि यह करना गलत है और न
ही किसी ने मुझे रोका। मैंने किसी की आस्था से खिलवाड़ नहीं की है। अगर ऐसा है तो
मैं माफी मांग लेती हूं।