- Back to Home »
- Crime / Sex »
- बृजभूषण सिंह पर शिकंजा कसने दिल्ली पुलिस ने पांच देशों से मांगी मदद..
Posted by : achhiduniya
13 June 2023
महिला पहलवानों की
ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न केस में जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने पांच देशों से मदद मांगी
है। दिल्ली पुलिस ने इन पांचों देशों
के कुश्ती महासंघों को पत्र लिखकर वीडियो और फोटो आदि की जानकारी मांगी है। पहलवानों
ने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर इंडोनेशिया,बुल्गारिया,कजाकिस्तान,मंगोलिया और
किर्गिस्तान में आयोजित टूर्नामेंट के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
दिल्ली पुलिस ने इन देशों के रेसलिंग महासंघों को पत्र लिखकर टूर्नामेंट के वीडियो
फुटेज और एथलीटों के ठहरने के
स्थान का वीडियो आदि मांगे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन देशों के रेसलिंग
फेडरेशंस से मांगे गए विवरण 15 जून तक नहीं मिल सकते हैं। 15 जून तक दिल्ली पुलिस इस मामले में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी। अब
पुलिस 15
जून के बाद विदेशों से
मिले विवरण को सप्लीमेंट्री आरोप पत्र में दाखिल कर सकती है।