- Back to Home »
- Politics , State News »
- NCP दो फाड़ से उद्धव ठाकरे शिवसेना (UBT) की हाई लेवल मीटिंग शुरू..
Posted by : achhiduniya
03 July 2023
एनसीपी दो धड़ों में बट
गई है और महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे
जाने वाले शरद पवार के साथ बड़ी गेम हो गई। अब इस टूट के बाद पिछले साल इसी प्रकरण
से गुजरने वाली शिवसेना (UBT)
के भी रौंगटे खड़े हो गए हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार राज्य शिंदे सरकार में
डिप्टी सीएम बन गए हैं और अपने साथ एनसीपी के 30 से ज्यादा विधायक ले
गए। नए हालातों के
बीच उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई के शिवसेना भवन में पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई
है। इस बैठक में ठाकरे ने शिवसेना (UBT) के सभी विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं को मौजूद रहने का आदेश दिया
है। यह बैठक मंगलवार को होगी। इसमें राज्य की हालिया
राजनीति को लेकर चर्चा होगी
और आगामी रणनीति भी बनाई जा सकती है। एक साल पहले एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में बड़ी
टूट करते हुए बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी और आज भी कुछ इसी तरह का प्रकरण
हुआ है। वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर संजय राउत ने
कहा कि हमें पहले से ही पता था कि ऐसा होने वाला है। जल्द ही सीएम बने एकनाथ शिंदे
और उनके साथ गए 16 विधायक अयोग्य करार दिए जाएंगे और कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र को दूसरा
मुख्यमंत्री भी मिल जाएगा।
.jpg)

.jpg)