- Back to Home »
- Politics , State News »
- अजित पवार के शामिल होने से शिंदे गुट के मंत्री नाराज,शिंदे को सता रहा NCP से पुराने विवाद से अंतह कलह का डर..
अजित पवार के शामिल होने से शिंदे गुट के मंत्री नाराज,शिंदे को सता रहा NCP से पुराने विवाद से अंतह कलह का डर..
Posted by : achhiduniya
04 July 2023
अजित पवार समेत एनसीपी के नौ विधायक राज्य मंत्रिमंडल में शामिल हुए और
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना में नाराजगी का माहौल है। मुख्यमंत्री
आवास पर हुई बैठक में शिवसेना के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने एकनाथ शिंदे के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। अजित
पवार और एनसीपी विधायकों के राज्य सरकार में शामिल होने से पुराने विवाद फिर से
उभरने की आशंका जताई जा रही थी। समझा जाता है कि मुख्यमंत्री ने अपने सहयोगियों को
आश्वासन दिया है कि वह उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के साथ चर्चा कर कोई रास्ता
निकालेंगे। शिवसेना छोड़ने वाले शिंदे गुट के विधायकों को डर है कि अजित पवार के
आने से एनसीपी के साथ पुराने विवाद फिर से शुरू हो जाएंगे। रायगढ़, नासिक, सतारा जिले में शिवसेना और एनसीपी के कुछ
नेताओं में आपस में मतभेद हैं। शिंदे गुट के
नेताओं को डर है कि ये विवाद फिर से
बढ़ सकते हैं,लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह देवेंद्र फड़नवीस से चर्चा करेंगे
और मध्यस्थता का रास्ता निकालेंगे। गौरतलब है की शिंदे गुट के सभी मंत्रियों ने सोमवार
सुबह मुख्यमंत्री शिंदे से ठाणे स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर
कैबिनेट मंत्री उदय सामंत, गुलाब पाटिल, शंभुराज देसाई, शिंदे गुट के नेता दादा भुसे, संदीपन भुमरे उपस्थित थे। प्रत्येक ने मुख्यमंत्री शिंदे के साथ एक बैठक की
जहां उन्होंने विभागों के संभावित आवंटन पर चर्चा की।
इसके साथ ही उन्होंने अजित
पवार और उनके वफादारों को सरकार में शामिल करने के फैसले पर भी नाराजगी जताई। शिंदे
के मंत्रियों और विधायकों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। साथ ही शिंदे गुट के कुछ
मंत्री भी रुके हुए कैबिनेट विस्तार से नाराज हैं। अजित पवार के
समर्थन से बीजेपी की ताकत जरूर बढ़ी है,लेकिन दूसरी ओर ऐसी भी चर्चा है कि शिंदे
गुट, जो पहले से ही बीजेपी
के साथ था और बगावत कर शिवसेना का साथ छोड़ चुका है, नाराज है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)