- Back to Home »
- Discussion , State News »
- अजित पवार की बगावत NCP का फैसला शरद पवार जानते थे मंशा..प्रफुल पटेल
Posted by : achhiduniya
05 July 2023
एक निजी चैनल को दिए
इंटरव्यू में एनसीपी के बागी नेता प्रफुल पटेल में ने कहा-शरद पवार हमारे लिए आदरणीय हैं। उनके
लिए सम्मान और आदर हमेशा है ही। क्या शरद पवार को इस बगावत की सारी जानकारी थी? क्या वो इससे वाकिफ थे कि आप अलग गुट
बनाकर बीजेपी-शिवसेना के साथ जा रहे हैं? इन सवालों के जवाब में प्रफुल्ल पटेल ने कहा-कोई सरकार बन रही है ऐसा
तो कुछ नहीं था कि जानकारी होगी। हां...पवार साहब को हमारी मंशा तो मालूम ही थी। एकनाथ
शिंदे की बगावत के वक्त जब हमारी गठबंधन सरकार गिरने वाली थी, तब एनसीपी के करीब-करीब सभी विधायकों ने
कहा था कि हो सके तो हमें बीजेपी के साथ सरकार बनानी की
कोशिश करनी चाहिए। उस वक्त
बात नहीं बनी, क्योंकि एकनाथ
शिंदे और बीजेपी की सरकार बन चुकी थी। क्या शरद पवार ने ऐसा कहा कि आप लोगों को
जाना है तो जाइए, मगर मैं नहीं जाऊंगा? सरकार में शामिल होने को लेकर पूछे गए इस सवाल पर प्रफुल्ल पटेल ने
कहा,हम तो चाहेंगे कि शरद पवार साहब को हमारे
साथ रहना चाहिए। उन्हें सब अपना परिवार मानते हैं।
हम चाहते हैं कि हमारा परिवार
अच्छे तरीके से चलता रहे। विचारधारा की बात जहां तक थी, वो तो खत्म हो गई। हमें ऐसी कोई वैचारिक
बात कही नहीं है, जिससे किसी को आपत्ति होनी चाहिए। अलग पार्टी बनाने के सवाल पर
उन्होंने कहा,हमारी नई
पार्टी का सवाल नहीं है। मैं एनसीपी का सांसद हूं। एनसीपी में ही रहूंगा। उन्होंने
आगे कहा,सुप्रिया सुले और अजित पवार का तालमेल
नहीं करूंगा। कोई भी पार्टी जब होती, तो विचार भी अलग होते हैं। प्रफुल्ल पटेल ने कहा- बीजपी महाराष्ट्र में कोई छोटी पार्टी नहीं है। उसके साथ सरकार बनाने से
राज्य का भला होगा। सरकार में स्थिरता भी बनी रहेगी। राष्ट्रीय स्तर पर भी देखा
जाए तो मोदी जी का नेतृत्व आज सभी को स्वीकार्य है।
वो देश के ही नहीं, दुनिया में भी लोकप्रिय नेता हैं। उनके
पीएम काल में विदेश में भारत की काफी ख्याति बढ़ी है। इन सब चीजों को लेकर हमें
आगे बढ़ना चाहिए। प्रफुल्ल पटेल ने कहा-जो भी फैसला हमने लिया है वो एनसीपी के
नाते ही लिया है। करीब-करीब सभी विधायकों
,वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का यही मानना रहा है कि हमे सरकार के
साथ जाना चाहिए।