Posted by : achhiduniya 10 December 2023

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को आड़े हाथों ​लिया। लेखी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक फैलाया है।  इस मामले पर लेखी ने कहा कि आमतौर पर घर के बड़े-बुजुर्ग सिखाते हैं कि कुछ बड़ा काम करो, लेकिन कांग्रेस के बड़े सिखाते हैं कि घर में बड़े नोट भरो और बड़े नोट भरने का कार्यक्रम अब भी जारी है। जितने भी भ्रष्टाचारी अब तक पकड़े गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा नकदी साहू के यहां से बरामद हुई है। जब जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई के 300 करोड़ रुपए एक व्यक्ति के यहां से बरामद होते हैं, तो जनता को बहुत गुस्सा आता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेसियों ने पीढ़ी दर पीढ़ी भ्रष्टाचार 
फैलाया है। महात्मा गांधी की फोटो छापकर और गांधीजी का नाम रखकर, ये भ्रष्ट नेता नोटों से अपना खाता भरते हैं। यही सिलसिला धीरज साहू के मामले में जारी है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने अपनी साहूकारिता का परिचय देते हुए दिखाया है कि कांग्रेस के साहूकार कैसे होते हैं। एक व्यक्ति के 10 ठिकानों पर छापामारी हुई और 300 करोड़ रुपये बरामद हुए और अभी भी गिनती जारी है। उन्होंने पूछा कि यदि कांग्रेस के एक नेता के यहां से 300 करोड़ बरामद हुए हैं तो सोचिए अगर कांग्रेस के सभी भ्रष्टाचारी नेताओं को एक जगह इकट्ठा कर दिया जाए तो कितनी नकदी बरामद होगी?
मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि साहू ने दो बार लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन दोनों बार हार गए। इसके बाद भी कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अगर कांग्रेस परिवार की पीढ़ियों की बात की जाए तो उनकी नींव ही भ्रष्टाचार पर रखी गई है। जब राहुल गांधी कहते हैं कि उनका खून पानी से गाढ़ा है तो वह फर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स में प्रयोग की जा रही स्याही की बात कर रहे होते हैं। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भ्रष्टाचार और घोटालों को एटीएम की तरह प्रयोग करता है। धीरज साहू आखिर किसका एटीएम थे? उन्होंने कहा,आम जनता पैसों की गिनती दस, सौ, हजार, लाख और फिर करोड़ में करती है क्योंकि आम जनता इतनी बड़ी रकम गिनने की आदी नहीं है। केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे विपक्ष पर निशाना साधते हुए लेखी ने केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई की सराहना की।



उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने इस छापे को पूरी तरह से गोपनीय रखा, इसीलिए ये संभव हो पाया। इस छापेमारी में बोलांगीर से 30 किलोमीटर दूर स्थित कार्यालय से ये करोड़ों रुपये बरामद हुए। इस मामले पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी,प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुप्पी साधे बैठे हैं। उन्हें अब कुछ कहते नहीं बन रहा।

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

Translate

Business Advertise T.B

More Detail Contact :- http://www.sadhanabankngp.com/

Commercial Adv T.B.

Today's IMP News Headline’s {सुर्खियां }

@ ऑफिशल भिखमंगे हैं पाकिस्तानी पाक पर भड़के AIMIM Chief ओवैसी।@ भारत-पाक तनाव के कारण बंद किए गए 32 हवाईअड्डों को फिर से चालू किया गया।@ ऑपरेशन सिंदूर-पाकिस्ता।न के भोलारी एयरबेस पर भारतीय हमले में मारे गए 50 लोग, कई लड़ाकू विमान भी नष्ट।@ PM मोदी ने पूरा किया पाकिस्तान में आतंक के आकाओं को मिट्टी में मिला देने का वादा-BJP।@ ग्लोूबल आतंकी को पाक सेना ने बताया मौलवी, दुनिया के सामने फिर बेनकाब हुआ पाकिस्ताहन।@ महाराष्ट्रग के भिवंडी में लगी भीषण आग, 22 गोदाम जलकर हुए खाक।@ अमेरिका-चीन में बनी बात, व्यापार युद्ध हुआ शांत- 90 दिनों के लिए 115% टैरिफ करेंगे कम।@ यूपी-दो मोटरसाइकिल की टक्कर में 3 की मौत, 2 अन्य घायल।@ WWE रेस्लर साबू का निधन, आखिरी मैच में टेबल, कुर्सियों और कांटेदार तारों से हो गए थे लहूलुहान।@ छत्तीसगढ़-ट्रेलर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में 13 लोगों की मौत 11 घायल।@ 10 मई के समझौते के उल्लंघन के लिए पाकिस्तान के डीजीएमओ को हॉटलाइन संदेश भेजा गया-सशस्त्र बल।@ जज कैश केस-तीन जजों के पैनल ने CJI संजीव खन्ना को सौंपी रिपोर्ट, उठाए गए कई सवाल।@ पंजाब-भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी पाकिस्ता न को लीक करने के आरोप में एक गिरफ्तार तो दूसरा हिरासत में।@ निशाने पर रहे सिर्फ आतंकी ठिकाने, विमान हाईजैक और पुलवामा का मास्टरमाइंड ढेर-DGMO।@ सिंधुदुर्ग में गिरी शिवाजी महाराज की प्रतिमा फिर स्थापित, फडणवीस बोले- 100 सालों तक टिकी रहेगी।@ जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवाद से जुड़े मामलों को लेकर SIA कर रही है छापेमारी।@ जम्मू में पाकिस्तान से की गई गोलीबारी में वायुसेना के सार्जेंट और बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर हुए शहीद।

होनहार काबिल युवाओ के लिए {JOB Corner} नौकरी विभाग

जल्द ही नए रोजगार की संधि उपलब्ध होगी।

Social Adv C.B.

अन्य खबरों के लिए हमारे सहयोगी मीडिया संस्थान पर विजिट करें। https://aniltvnews.blogspot.com

Advertise Section C.B.

Govt's green signal to CSR fund spending for 'Har Ghar Tiranga' campaign“दुनिया मे भारत की पहचान-आन-बान-शान-जान.....“तिरंगा” “गर्व करे भारतीय होने पर”

Important....Video

"रामेश्वरम पंबन पुल का मनोहारी दृश्य,PM Narendra Modi द्वारा लोकार्पण""श्री रामनवमी मनमोहक झाकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा पोद्दारेश्वर राम मंदिर द्वारा" "श्रीराम नवमी शोभा यात्रा का विहंगम दृश्य" "माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर में नए Eye Hospital की नीव रखेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व RSS मोहन भागवत" "झूलेलाल जयंती शोभा यात्रा पर पत्रकारों से रूबरू हुए पदाधिकारी" "नागपुर हिंसा उपद्रवियों को बताया निर्दोष,नागपुर मुस्लिम कमेटी" "माधवनेत्रालय व संजीवनीफाउंडेशन के सयुक्तप्रयास से 128 नेत्ररोगियों ने नि:शुल्क जाँच का लिया लाभ" "हत्या को बता रहें आत्महत्या एक महीने से न्याय के लिए भटक रहा परिवार" "धोखाधड़ी करते NGO, कैंसर के नाम पर कोऑपरेटिव सोसायटी का कारनामा"

Business Adv M.B.

Common Advertise M.B.

जीवन सवारें सुविचार

@ हम बहुत व्याकुल,गुस्सैल और आत्मकेंद्रित हो रहे हैं। दूसरों के प्रति सहयोग और जीवन के प्रति आस्था को मजबूत कीजिए। प्रेम,अनुराग और सहृदयता जीवन मूल्य हैं। इनको केवल शब्द समझने से बचना होगा। @जिस किसी चीज से जीवन में प्रेम छूटता जाता है, समय और स्नेह छूटता जाता है। वह बासी होती जाती है। हमारी जिंदगी में बासी होते रिश्ते इसकी गवाही दे रहे हैं। जिंदगी को प्रेम की धूप,थोड़ा इत्मिनान दीजिए।@ ऐसी आंखें जिनके सपने की सीमा सीमित होती है,वह अपने जीवन को विस्तार नहीं दे पातीं। अपने साथ थोड़ा दूसरों के लिए सोचना जिंदगी को सुकून,आनंद और सुख देता है।

Common Advertise B.B.

Common Advertise B.B

Flash Back Important News

Request Massage

मित्रो प्रणाम.....यदि आपके पास कोई लेख,प्रेरक कहानियॉ, सकारात्मक विचार,अद्भुत जानकारी या किसी व्यक्ति विशेष की खास उपलब्धि कि जानकारी है,जो आप हमसे और हमारे मित्रो के साथ सांझा करना चाहते हैं,तो क्रप्या उसे अपनी फोटो के साथ हिन्दी में हमे E-mail करें।हमारी Id:- achhiduniya@gmail.com जरूरत के मुताबिक उसमे कुछ परिवर्तन करने या सम्पूर्ण करने की जरूरत पड़ने पर त्रुटी मुक्त करके हम आपके नाम और फोटो के साथ हमारे अच्छी दुनिया न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित करेंगे।

- Copyright © AchhiDuniya Online Electronic Media News Portal & E-Paper -KevoxTech- Powered by KevoxTech - Designed by AchhiDuniya -