- Back to Home »
- Religion / Social »
- पंजाबी लड़की से पहले प्यार फिर निकाह किया जामा मस्जिद के नए इमाम सैयद शाबान बुखारी ने....
Posted by : achhiduniya
27 February 2024
जामा मस्जिद के नए सैयद शाबान बुखारी दिल्ली में ही
पले-बढ़े हैं। बुखारी खानदान की विरासत के वारिस हैं। एमिटी यूनिवर्सिटी से सोशल
वर्क में मास्टर्स डिग्री रखने वाले शाबान को 2014 में नायब इमाम बनाया गया था। वह इस्लामी धर्मशास्त्र में
आलिम और फाजिल हैं। इस्लाम के बारे में उनकी ज्यादातर तालीम मदरसा जामिया अरबिया
शम्सुल उलूम दिल्ली से हुई है। उनके परदादा सैयद अब्दुल गफूर शाह बुखारी को बादशाह
शाहजहां ने जामा मस्जिद का पहला इमाम नियुक्त किया था। सैयद शाबान बुखारी को कॉलेज
में पढ़ाई के दौरान अपने हिंदू पंजाबी सहपाठी से मुहब्बत हो गई। शुरू में वह आम छात्र-छात्राओं की तरह मिला करते थे, लेकिन दोनों में नजदीकी बढ़ी और यह मसला आपसी प्यार में
तब्दील हो गया। इस बात को लेकर भारतीय समाज के आम परिवार की तरह दोनों परिवार के
बीच इस रिश्ते को लेकर नाराजगी दिखी थी, लेकिन
फिर शादी हुई, जिसके
बाद नए इमाम साहब की पत्नी का नाम साजिया रखा गया और दोनों के 2 बेटे हैं। दरअसल, कॉलेज में पढ़ाई के दौरान सैयद शाबान
बुखारी को एक पंजाबी लड़की से प्यार हो गया। बाद में दोनों ने शादी कर ली और अब
उनकी पत्नी का नया नाम साजिया है। इमाम
सैयद शाबान बुखारी की शादी 13 नवंबर 2015 को हुई थी। अपनी पत्नी साजिया और 2 बेटों के साथ वह अपने पिता के साथ रहते हैं। सैयद शाबान
बुखारी 4 बहन भाई
(2 भाई और 2 बहन) हैं।
इसे लव जिहाद कहते है
ReplyDelete