- Back to Home »
- State News »
- पेन्ट की दुकान में पड़ोसियों की सजगता से टला भीषण अग्निकांड
Posted by : achhiduniya
07 February 2024
नागपुर:- सुनील पेन्ट
मार्ट कामठी रोड गद्दी गोदाम मोहन नगर पोस्ट आफिस के पास पेन्ट की दुकान में पड़ोसियों
की सजगता से भीषण अग्निकांड टल गया। बीती रात तकरीबन 11.30 के आसपास राहगीर ने कामठी
रोड गद्दी गोदाम मोहन नगर पोस्ट आफिस के पास के दुकानदार नासीर खान,सैबाद खान,जावेद
खान को बताया की सामने की पेन्ट दुकान के अंदर से धुआं उठ रहा है,पड़ोसी दुकानदार ने
अपनी सूझबुझ से काम लेकर सुनील पेन्ट मार्ट के दुकान मालिक सुनील सभवानी से संपर्क करने की कोशिश
की,लेकिन कवरेज छेत्र से बाहर होने से फोन पर संपर्क
नहीं हो पाने के चलते उनके दूसरे नंबर पर संपर्क कर जानकारी दी साथ ही रिश्तेदारों
पंकज व सचिन पोपटानी से संपर्क किया गया, जिन्होंने उनके बड़े भाई अनिल व सुशील सभवानी
से फोन पर इस बारे में जानकारी
दी,जिसके चलते सभी घटना स्थल पर समय रहते पहुँच गए।
इस बीच पड़ोसियों नासीर,सैबाद,जावेद ने दुकान में भीषण अग्निकांड को रोकने के लिए अपनी
सतर्कता के चलते सुनील पेन्ट मार्ट दुकान का शटर खोल आग बुझाने के लिए पानी डालना शुरू
हर संभव प्रयास कर आग पर काबू पा लिया साथ ही अग्निशमन विभाग व पुलिस को भी इस बात
की सूचना दी। अग्निशमन विभाग व पुलिस के समय रहते तर्परता से बड़े हादसे को टाला जा
सका,यदि अग्नि विकराल रूप लेती तो पेन्ट की दुकान में रखे डिब्बों के फटने से
बड़ा हादसा होने के कारण पड़ोस के कबाड़ी दुकानो को भी अपनी चपेट में ले लेती, जिससे लाखों का माल खाक होने की संभावना से इनकार
नहीं किया जा सकता।