- Back to Home »
- Motivation / Positivity »
- क्यू टूटता है बच्चों का आत्मविश्वास....?
Posted by : achhiduniya
07 March 2024
अक्सर हर माता-पिता की यह
शिकायत होती है की उनका बच्चा हमेशा बुझा-बुझा या निराशा से घिरा रहता है,जब बच्चे
ने कोई अच्छा काम किया हो या किसी प्रतिभा का प्रदर्शन किया हो और उस पर उसे तारीफ
मिले तो बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ने लगता है। इसके उलट जब बच्चे को अच्छे कामों के
लिए भी सराहना ना मिले तो उसके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है। बच्चे को लगता है
कि वह कभी बेहतर हो ही नहीं पाएगा। माता-पिता बच्चे से जब परफेक्शन की उम्मीद
लगाने लगते हैं और बच्चे को परफेक्ट बनाने पर लग
जाते हैं तो बच्चा खुद को खोया
हुआ पाता है। उसे समझ नहीं आता कि माता-पिता की अपेक्षाओं को कैसे पूरा करे। इस
तरह बच्चे के आत्मविश्वास पर असर पड़ता है। बच्चा
अगर माता-पिता को अपनी बनाई कोई पेंटिंग दिखाता है, नाचकर या गाकर
दिखाता है या किसी और प्रतिभा को दिखाता है और जवाब में माता-पिता बच्चे पर हंस
देते हैं तो बच्चे का आत्मविश्वास कम होने लगता है। इससे बच्चे को अपने मनपसंद काम करते हुए भी झिझक महसूस
होने लगती है। बच्चों की परवरिश में माता-पिता की सबसे बड़ी गलती करते है,अपने बच्चे की दूसरे बच्चों से तुलना करना।