- Back to Home »
- State News »
- MNS के बाद BJP हुई मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकरों के खिलाफ आक्रमक गरमाई राजनीति....
Posted by : achhiduniya
18 February 2025
बीते दिनों महाराष्ट्र
नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने लंबे समय से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने
की बात कर रहे हैं। पिछले साल उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर मस्जिदों से
लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो हम मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। बीजेपी
के पूर्व सांसद किरीट सोमैया और पार्टी के अन्य नेता लाउडस्पीकर के शोर को लेकर
लगातार आक्रामक हैं। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने भांडुप के सोनापुर खंड में एक
मस्जिद के शोर के संबंध में बीते सोमवार को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। किरीट सोमैया ने
घाटकोपर के गावदेवी इलाके में स्थित मस्जिद के उपासकों के खिलाफ भी घाटकोपर पुलिस
स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इस दौरान सोमैया ने कहा कि घाटकोपर में किसी भी
मस्जिद ने लाउडस्पीकर इस्तेमाल की पुलिस से अनुमति नहीं ली है।
उन्होंने कहा कि
कानून का पालन करना होगा, अत्याचार अब नहीं चलेगा। बीजेपी ने मुंबई की
मस्जिदों में लगे लाउड स्पीकरों से होने वाले अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ
अभियान शुरू किया है। पार्टी ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए स्वीकार्य
स्तर से ज्यादा शोर मचाने वाली मस्जिदों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी
के अनुसार, मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर से कि आवाज आने की शिकायत मिलने के बाद
मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई है। सोमवार (17 फरवरी) को पुलिस जांच के लिए सड़कों पर उतरी। मस्जिदों
के सामने अजान शुरू होने के पहले और बाद में पुलिस डेसिबल मीटर के साथ लाइव जांच
कर रही है। इस दौरान जिन मस्जिदों द्वारा कानून का उल्लंघन किया जा रहा है पुलिस
उनको नोटिस थमा रही है। इससे पहले 19 मई 2023 को एक ऐसे मामले में मोहम्मदी जामा मस्जिद सोनियापुर
वैथुन में कार्रवाई की गई थी। जहां जमील अहमद खान पर कानून का उल्लंघन करने के लिए
12500 रुपये का जुर्माना
लगाया गया था। वहीं जब मोहम्मदिया जामा मस्जिद सोनापुर से आने वाला शोर बहुत अधिक
पाया गया तब भी कार्रवाई हुई। उसी साल एक अगस्त को मस्जिद के कार्यकारी सदस्य पर
कार्रवाई की गई।