- Back to Home »
- Crime / Sex , Religion / Social »
- नमाज के दौरान बोहरा और सुन्नी समुदाय भिंडी बाजार में भिड़े,हुई जमकर हाथापाई
Posted by : achhiduniya
31 March 2025
मुंबई के भिंडी बाजार, 29 मार्च की शाम को जब बोहरा और सुन्नी समुदाय समाज के लोग नमाज के दौरान ही
आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों जाति समाज के लोगों में जमकर हाथापाई हुई। इसे
लेकर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, भिंडी बाजार में 29 मार्च
शाम बोहरा और सुन्नी समुदाय के लोग शाम की नमाज अदा करने जा रहे थे इसी बीच आपस
में आने-जाने को लेकर कहासुनी हुई इसके बाद बात इतनी पढ़ी की मामला हाथापाई तक
पहुंच गया है। इस हाथापाई के दौरान पुलिस भी मौजूद थी,लेकिन मारपीट का यह सिलसिला जारी रहा।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई के जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन
में एक FIR रजिस्टर
हुई है। पुलिस अब विवाद कैसे शुरू हुआ किन वजह से हुआ इन सभी मामलों में जांच
कर
रही है, फिलहाल
मामला शांत है। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, भीड़भाड़ अधिक होने और आने जाने का रास्ता कम होने की वजह से
दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ और यह विवाद झड़प में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है
कि यहीं दोनों समुदायों की मस्जिद हैं और शाम के वक्त भीड़ ज्यादा होने की वजह से
फूल गली की मस्जिद में जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से कल शाम जमकर हाथापाई हुई और अब यह वीडियो वायरल
हो रहा है। आपको बता
दें कि भिंडी बाजार का यह इलाका मुस्लिम बाहुल्य इलाका है और यहां बोहरा समुदाय के
लोगों की तादाद भी अच्छी खासी है। इसके साथ बोहरा समुदाय की सबसे बड़ी इबादतगाह
यहीं है।