- Back to Home »
- Crime / Sex , State News »
- महिला को भेजीं न्यूड तस्वीरें बीजेपी नेता जयकुमार गोरे ने ,तंग आकर महिला ने सतारा पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
महिला को भेजीं न्यूड तस्वीरें बीजेपी नेता जयकुमार गोरे ने ,तंग आकर महिला ने सतारा पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
Posted by : achhiduniya
05 March 2025
महाराष्ट्र राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और बीजेपी नेता
जयकुमार गोरे पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दावा किया जा रहा है कि जयकुमार
गोरे ने पीड़िता को न्यूड तस्वीरें भेजीं। जयकुमार गोरे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
के करीबी नेता माने जाते हैं। उन पर इतने गंभीर आरोप लगने से महायुति सरकार में
दागी नेताओं की सूची में एक और नाम जुड़ गया है। इस बारे में बीजेपी प्रदेश
अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कुछ कहने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक
बावनकुले ने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। वह इस बारे में पता करके
बताएंगे। जयकुमार गोरे पर महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की सटीक जानकारी अभी सामने
नहीं आई है।
हालांकि, जयकुमार गोरे पर लगे आरोपों पर ठाकरे समूह के
सांसद संजय राउत और विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने टिप्पणी की। संजय राउत ने
कहा कि हंबीरराव मोहिते के परिवार की एक महिला को इस मंत्री ने किस तरह प्रताड़ित
किया है, इसकी जानकारी सामने आ चुकी है और वह महिला अगले कुछ दिनों में विधान
भवन के सामने अनशन पर बैठने वाली है। संजय राठौड़ आपके मंत्रिमंडल में हैं,
अब एक नया किरदार बन गया है। देवेंद्र
फडणवीस को मंत्रिमंडल में फेरबदल करना चाहिए। उन्हें एक बार फिर सभी मंत्रियों को
बर्खास्त कर देना चाहिए।
संजय राउत ने कहा कि जयकुमार गोरे के बारे में जो जानकारी
सामने आई है वह बेहद चौंकाने वाली है। यह मामला गंभीर है और महाराष्ट्र पर कलंक
लगाता है,अगर हंबीरराव मोहिते के परिवार की एक महिला के साथ छेड़छाड़ हुई और वह
मंत्री आपके मंत्रिमंडल में है, तो यह महाराष्ट्र को कलंकित करता है। बताया जा
रहा है कि महिला ने तंग आकर सतारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मामला दर्ज
किया गया है,लेकिन गोरे ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सतारा जिला न्यायालय और
बॉम्बे उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। महिला ने महायुति सरकार द्वारा इस संबंध
में उचित कार्रवाई नहीं करने पर 17 मार्च से विधान भवन के सामने आमरण अनशन करने की
चेतावनी दी है।