- Back to Home »
- Politics , State News »
- वक्फ कानून को लेकर ममता बनर्जी की मुस्लिम धर्मगुरुओं और इमामों के साथ बड़ी मीटिंग
Posted by : achhiduniya
16 April 2025
वक्फ कानून के खिलाफ
पश्चिम बंगाल में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसे लेकर मु्स्लिम समाज के
लोग सड़क पर प्रोटेस्ट कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मोर्चा खोल दिया है। सीएम ममता आज कोलकाता के
नेताजी इनडोर स्टेडियम पहुंचीं जहां उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं और इमामों से
मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वक्फ कानून को लेकर इमामों को संबोधित भी किया।
ममता ने कहा कि बंगाल को बदनाम किया जा रहा है। जहां हिंसा हुई वहां कांग्रेस की
सीट है। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी के सत्ता से बेदखल होते ही वक्फ संशोधन कानून को
रद्द कर दिया जाएगा। ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी
और बिहार के वीडियो दिखाकर बंगाल
को बदनाम किया जा रहा है। फेक न्यूज फैलाई जा रही है। बीजेपी झूठे वीडियो दिखाकर
बदनाम कर रही है। सीएम ने कहा कि बॉर्डर सुरक्षा बीएसएफ की जिम्मेदारी है। बंगाल
पर बोलना है तो मेरे सामने बोलों। हमने बंगाल को बदनाम करने के लिए फेक मीडिया
रिपोर्ट पकड़ी है। मैं सभी इमामों और पुरोहितों का सम्मान करती हूं। हम रबिंद्रनाथ
टैगोर की विचारधारा में विश्वास करते हैं। बंगाल में हिंसा भड़काने के लिए बीजेपी
की साजिश में मत फंसो। वक्फ कानून को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए ममता ने
इमामों के साथ बैठक की जिसमें ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष
सैफुल्लाह रहमानी, AIMPLB के महासचिव फज़लुर्रहीम मुजद्दीदी और
कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम समेत कई
मुस्लिम धर्मगुरु और इमाम मौजूद रहे।