- Back to Home »
- State News »
- मतदाता सूची के लिए आधार कार्ड को मान्यता नहीं,बिहार में 8 करोड़ लोगों को वोटर लिस्ट से...
Posted by : achhiduniya
27 June 2025
तेजस्वी यादव ने कहा कि निर्वाचन आयोग बिहार में 8 करोड़
लोगों को वोटर लिस्ट को साइड कर नया वोटर लिस्ट बनाने की तैयारी कर रहा है। बिहार
की हार को देखते हुए मोदी जी डरे हुए हैं। नीतीश कुमार बार-बार दिल्ली जा रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मानसून का समय है। बिहार का 73% भूभाग बाढ़ से प्रभावित रहता है। ऐसे में लोग अपना जान
बचाएंगे या अपना कागजात लेकर निर्वाचन आयोग के पास जाएंगे। निर्वाचन आयोग की तरफ
से जो प्रूफ मांगा गया है, उसमें आधार कार्ड और
मनरेगा का जॉब कार्ड वैलिड नहीं है। निर्वाचन की मतदाता सूची के लिए आधार कार्ड को
क्यों नहीं मानता दी जा रही है। यह समझ नहीं आ रहा। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब 2 महीने में निर्वाचन आयोग फिर से मतदाता सूची बना सकती है तो
केंद्र सरकार 2
महीने में जाति आधारित जनगणना क्यों
करवा सकती। राजद की
मांग है कि जाति आधारित जनगणना दो महीने के अंदर करायी जाए। दरअसल, चुनाव
आयोग बिहार समेत 6 राज्यों में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू करने जा रही है। इसका
उद्येश्य विदेशी नागरिक को वोटर लिस्ट से हटाना एक विश्वसनीय मतदाता सूची तैयारी
करना है। बिहार में इस साल चुनाव होना है, इसलिए इसकी प्रक्रिया बिहार से हो
रही है। तेजस्वी यादव ने भारतीय चुनाव आयोग पर
गंभीर आरोप लगाया है। शुक्रवार को अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड में प्रेस वार्ता
करते हुए कई बातें कही,इस दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी)
लिबरेशन के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
राजेश राम भी मौजूद रहे।