- Back to Home »
- Religion / Social »
- शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करता है,सैनिकों संग योग कर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Posted by : achhiduniya
21 June 2025
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के
मुश्किल इलाकों में अग्रिम चौकियों पर सैनिकों ने उत्साह के साथ योग सत्र में
हिस्सा लिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने योग को विश्व स्तर पर लोकप्रिय बनाने का
श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को दिया। उन्होंने कहा, योग अव्यवस्थित लोगों को
स्पष्टता प्रदान करता है। यह एक कला है, एक विज्ञान है,
एक दर्शन है और
आध्यात्मिकता है। जो लोग अपने दैनिक जीवन में योग का अभ्यास करते हैं,
वे अपने शरीर और मन पर
नियंत्रण रख पाते हैं। यह हमें प्रतिक्रियाशील नहीं, बल्कि सक्रिय बनाता है।
ऑपरेशन
सिंदूर का ज़िक्र करते हुए सिंह ने
कहा कि भारतीय सेना ने इस अभियान में संयम, संतुलन और सटीकता दिखाई,
जो योग से मिलने वाली
आंतरिक शक्ति का नतीजा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के
मौके पर उधमपुर में सेना की उत्तरी कमान मुख्यालय में 2,500 सैनिकों के साथ योग किया।
उन्होंने सैनिकों से रोज योग करने की अपील करते हुए कहा कि यह उन्हें शारीरिक और
मानसिक रूप से युद्ध के लिए तैयार रखता है। सिंह ने कहा,
योग एक सैनिक को शारीरिक और
मानसिक रूप से तैयार करता है और इसका लाभ युद्ध के मैदान में देखा जा सकता है। उन्होंने सैनिकों के
अनुशासन और एकाग्रता में योग के प्रभाव की तारीफ की। इस मौके पर थल सेनाध्यक्ष
जनरल उपेंद्र द्विवेदी और उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा भी मौजूद थे।
.jpeg)
.jpeg)