- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab , State News »
- शराबी चूहे गटक गए सैकड़ों शराब की बोतलें,दो पांव वाले या जमीन पर रेंगने वाले चूहे होंगी जांच...
Posted by : achhiduniya
17 July 2025
झारखंड में 1 सितंबर से नई पॉलिसी के तहत शराब
की बिक्री शुरु होनी है। अब तक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए शराब की बिक्री हो रही थी।
इस वजह से पिछले दिनों शराब के स्टॉक और अकाउंट का मिलान कर हैंडओवर और टेकओवर की
प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान धनबाद के बलियापुर और प्रधानखंता की दुकान का
स्टॉक मिलान करने पर शराब की बोतलों के ढक्कन में छेद पाए गये। कुछ
बोतलें खाली
थीं तो कुछ में आधी शराब थी। संचालक की ओर से कहा गया था कि चूहों ने बोतलों की
ढक्कन कुतर दी है और शराब पी गए हैं। विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद इस मामले में
बेहद नाराज हैं। वह जानना चाहते हैं कि आखिर चूहे कैसे शराब पी गए। उन्होंने बताया
कि कई पूर्ववर्ती सरकारों में भी चूहों की भूमिका सामने आई है,लेकिन इस बार उन चूहों की शिनाख्त जरुर होकर
रहेगी। यह देखना है कि दो पांव वाले चूहे हैं या जमीन पर रेंगने वाले चूहे हैं। जांच
होगी और कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार पार्ट टू चल
रही है। यह सरकार जीरो टॉलरेंस पर चलती है।