- Back to Home »
- Crime / Sex , State News »
- मतदाताओं से वसूली करते पकड़े गए BLO [बूथ लेवल ऑफिसर]
Posted by : achhiduniya
15 July 2025
मानपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय
नौरंगा के उर्दू बूथ BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) गौरी शंकर मतदाताओं से वसूली करते
नजर आ रहे हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के नाम पर भी वसूली करते आरोपित BLO गौरी शंकर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें BLO मतदाताओं से ऑनलाइन फॉर्म भरवाने और वोटर लिस्ट अपडेट करने
के नाम पर रुपये लेते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार BLO गौरी शंकर द्वारा मतदाताओं से ऑनलाइन फॉर्म भरने, वेरिफिकेशन करने के नाम पर 40 रुपए की वसूली कर रहे थे। वही, ऑनलाइन पैसे भी लिए जा रहे हैं। प्रशासन ने तुरंत संज्ञान
लिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी मानपुर के आदेश पर मुफस्सिल थाना में BLO के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मामले की जांच
जारी है। बिहार के गया जहां वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के नाम पर BLO (बूथ
लेवल ऑफिसर) द्वारा मतदाताओं से अवैध वसूली की जा रही थी। यह पूरा मामला मध्य विद्यालय नौरंगा स्थित
उर्दू बूथ संख्या 119 से जुड़ा है। मामला सामने आने के
बाद मानपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर मुफस्सिल थाना में केस दर्ज
किया गया है। बताया जा रहा है, कि चाय पानी के नाम पर BLO पैसे वसूल रहे थे। वहीं, मतदाता द्वारा इस संबंध में सवाल उठाने पर BLO का बेधड़क जवाब होता है,जाइए आप अपना काम करिए। अपना पैसा ले लीजिए। वीडियो में दिख रहा
है कि BLO गौरीशंकर पैसे निकालकर उन्हें लौटा रहे हैं। वोटर लिस्ट
प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कोई शुल्क किसी वोटर से नहीं ली जानी है। फिर भी BLO द्वारा रुपए की उगाही की जा रही थी। जब वीडियो मानपुर के
प्रखंड विकास पदाधिकारी वेद प्रकाश को मिला तो उन्होंने तत्काल BLO पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। जिसके बाद
मुफस्सिल थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा
रही है। चुनाव आयोग के नियम स्पष्ट हैं कि वोटर सूची में नाम
जोड़ने, हटाने या सुधार करने की प्रक्रिया
पूरी तरह निःशुल्क है और कोई भी कर्मचारी इसके लिए शुल्क नहीं मांग सकता। BLO द्वारा
पैसा उगाही करने का मामला सामने आने के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का
आदेश दे दिया गया है।

.jpeg)