- Back to Home »
- Crime / Sex »
- शाहरुख और सैफ करते थे क्लबों और पार्टियों में एमडी पाउडर की सप्लाई…
Posted by : achhiduniya
20 July 2025
क्राइम ब्रांच की जानकारी के अनुसार वर्ष 2025 में अब तक 5 अलग-अलग
आरोपियों से कुल 40 ग्राम
एमडी ड्रग्स जब्त की जा चुकी है। युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन और क्लब कल्चर को
लेकर पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। जांच में सामने आया है कि आरोपी
पार्टी, क्लब और
जिम के माध्यम से युवाओं को फिटनेस और पार्टी कल्चर के नाम पर ड्रग्स का आदी बनाते
थे। आरोप है कि लड़कियों को पहले मुफ्त में नशा करवा कर उनका शोषण किया जाता, ताकि वे क्लब पार्टियों का आकर्षण केंद्र बन सकें। वहीं, कुछ
डॉक्टरों द्वारा डिप्रेशन के इलाज के नाम पर भी युवाओं को गलत दवाइयों के जरिए नशे
की लत लगाई जा रही थी। पुलिस के अनुसार ड्रग नेटवर्क में चेन मार्केटिंग की तरह
काम हो रहा है। शुरुआत में युवाओं को मुफ्त में नशा कराया जाता है, फिर धीरे-धीरे महंगी कीमत पर
ड्रग्स बेची जाती हैं। नशे के
लिए पैसे जुटाने को मजबूर युवा फिर नए लोगों को जोड़कर खुद को ‘सर्वाइवल’ में रखते
हैं। गौरतलब है कि मध्य
प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने दो एमडी तस्करों को गिरफ्तार किया
है। नशे के खिलाफ जारी मुहिम के तहत पकड़े गए आरोपियों के नाम सैफुद्दीन और शाहरुख
हैं, जो शहर के विभिन्न क्लबों और
पार्टियों में एमडी (मेथामफेटामिन) पाउडर की सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों के
पास से करीब 15 ग्राम
एमडी ड्रग्स, एक
स्कूटी और एक मोबाइल फोन जब्त किया है, जिसकी
अनुमानित कीमत करीब 3 लाख
रुपये बताई जा रही है।
क्राइम
ब्रांच अब क्लब संचालकों, मैनेजर
और आयोजकों की भूमिका की भी गहन जांच कर रही है। यदि इनकी संलिप्तता पाई गई, तो उनके खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण और आपराधिक प्रकरण दर्ज
किए जाएंगे। गिरफ्तार आरोपी सैफुद्दीन पूर्व में भी क्राइम ब्रांच के एक मामले में
फरार चल रहा था, जिस पर
पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अब गिरफ्तारी के बाद उससे जुड़े अन्य
तस्करों और सप्लायर्स की पूछताछ की जा रही है।