- Back to Home »
- Crime / Sex »
- बतौर आरोपी पेश हुए राहुल गांधी MP/SLA कोर्ट में...
Posted by : achhiduniya
15 July 2025
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी
एक मानहानि केस में लखनऊ की MP/SLA कोर्ट में बतौर आरोपी पेश हुए। उन
पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना को लेकर कथित रूप से मानहानिकारक बयान
देने का आरोप है। मंगलवार को पेशी के बाद कोर्ट ने उनको जमानत दे दी। राहुल गांधी
के वकील संजीव पांडे ने बताया कि 20-20 हजार के बांड जमा कराए गए हैं।
अगली सुनवाई 13 अगस्त को होगी। राहुल गांघी करीब
एक घंटा कोर्ट में रहे। राहुल गांधी ने इस समन के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में
याचिका दायर की थी,लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली। हाईकोर्ट ने बीते
गुरुवार को उनकी याचिका खारिज कर दी थी। पिछली 5 सुनवाईयों
में राहुल गांधी अदालत में पेश नहीं हुए थे। जिस
पर वादी पक्ष ने गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की थी। मामला साल 2022 में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा का है। इसमें राहुल ने चीनी
सेना के साथ हुई झड़प का जिक्र करते हुए कहा था कि लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे
में तो पूछेंगे, लेकिन चीनी सैनिकों द्वारा हमारे सैनिकों की पिटाई के
बारे में एक बार भी नहीं पूछेंगे। इसी मामले में राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा
दर्ज किया गया था। बता दें कि अदालत ने उन्हें पूर्व में नोटिस जारी करते हुए तलब
किया था।

.jpeg)