- Back to Home »
- State News »
- बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा एक्शन
Posted by : achhiduniya
03 December 2025
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी
में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। सीएम योगी ने यूपी के हर मंडल में डिटेंशन सेंटर
बनाने का निर्देश दिया है। कमिश्नर और आईजी को प्रथम चरण में डिटेंशन सेंटर बनाने
का निर्देश दिया गया है। घुसपैठियों की पहचान होते ही इन्हें डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 17 नगर निकायों को निर्देश दिया है कि नगर निकाय क्षेत्रों में रहने वाले रोहिंग्या बांग्लादेशियों की सूची बनाएं। कमिश्नर
और आईजी को रोहिंग्या बांग्लादेशियों की सूची सौंपी जाए। इसके बाद पुलिस प्रशासन
कानूनी तौर पर एक्शन लेना शुरू कर देगा। सीएम योगी के निर्देश के बाद प्रशासनिक अमला
एक्शन
में आ गया है। सभी जिलों में स्थानीय प्रशासन, पुलिस और खुफिया एजेंसियां रोहिंग्या
बांग्लादेशियों की पहचान करने में जुट गई हैं। जबकि डिटेंशन सेंटर के लिए उपयुक्त
स्थानों की भी तलाश जारी है। वहीं, घुसपैठियों की पहचान के लिए लखनऊ में पुलिस
अधिकारियों ने झुग्गी बस्ती वाले इलाकों का दौरा किया और नागरिकों के पहचान पत्रों
की जांच की। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी
जिलाधिकारियों को अवैध अप्रवासियों के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई करने का
निर्देश दिया था। उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सद्भाव उनके प्रशासन
की सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि
बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि
प्रत्येक जिला प्रशासन अपने क्षेत्र में रहने वाले अवैध प्रवासियों की पहचान
सुनिश्चित करे और नियमों के अनुसार कार्रवाई शुरू करे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा
कि हिरासत में रखे गए लोगों को स्थापित प्रक्रियाओं के बाद उनके मूल देशों में भेज
दिया जाएगा।
.jpeg)
.jpeg)