- Back to Home »
- State News »
- खादी के कपड़े पहनना अनिवार्य…सिद्धारमैया सरकार का फरमान
Posted by : achhiduniya
29 January 2026
खादी को बढ़ावा देने
और खादी इंडस्ट्री को सपोर्ट करने के लिए, कर्नाटक सरकार ने अपने पांच लाख कर्मचारियों को
हर महीने के पहले शनिवार को खादी से बने कपड़े पहनने का निर्देश दिया है। हालांकि
कर्नाटक स्टेट गवर्नमेंट एम्प्लॉइज एसोसिएशन (KSGEA) के प्रेसिडेंट सी एस शदाक्षरी ने कहा,खादी का कपड़ा पहनना जरूरी नहीं बल्कि अपनी
मर्ज़ी से है। चूंकि खादी इंडस्ट्री और हमारे बुनकरों को दिक्कतें आ रही हैं,
इसलिए हमने सरकार की अपील मान ली है। पहले,
सरकार राज्य सरकार के कर्मचारियों को हर
शुक्रवार को खादी पहनने के लिए कहने पर विचार कर रही थी, लेकिन कर्मचारियों पर पड़ने वाले एक्स्ट्रा
फाइनेंशियल बोझ को देखते हुए इसे महीने
में एक दिन तक सीमित करने का फैसला किया
गया। KSGEA की प्रेस रिलीज के मुताबिक, पुरुष कर्मचारी खादी से बने पैंट,
शर्ट और ओवरकोट पहन सकते हैं और महिला
कर्मचारी साड़ी और चूड़ीदार पहन सकती हैं। कर्मचारियों से कहा गया है कि वे कपड़े
जरूरी तौर पर सरकारी खादी ग्रामोद्योग मंडलियों की दुकानों से खरीदें। ऐसी खरीदारी
को बढ़ावा देने के लिए, सरकार ने हर खरीदारी पर 5 परसेंट एक्स्ट्रा डिस्काउंट देने का ऐलान किया है।
दरअसल,कर्नाटक की कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने
खादी कपड़े को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला किया है। इस फैसले के तहत महीने में
एक दिन राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए खादी के कपड़े पहनना अनिवार्य कर दिया
गया है। यह महत्वपूर्ण निर्णय सरकार की मुख्य सचिव शालिनी रजनीश की अध्यक्षता में
हुई बैठक में लिया गया। इस निर्णय के तहत हर महीने के पहले शनिवार को खादी के
कपड़े पहनना अनिवार्य होगा। यह योजना 24 अप्रैल से लागू होगी।

